गौरव सिंघल, सहारनपुर। सरसावा के ग्राम जलालपुर में चौधरी राजवीर सिंह पवार के आवास पर आयोजित बैठक में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी जगपाल सिंह ने गांव जलालपुर निवासी कुलदीप चौधरी को ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया है। इस अवसर पर नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप चौधरी ने कहा कि संगठन द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है उसका वह अपनी ओर से हर संभव निर्वहन करने का काम करेंगे। बैठक में जिला उपाध्यक्ष प्रवेश चौधरी, महासचिव प्रदीप चौधरी, तहसील अध्यक्ष कुलबीर चौधरी, राजू चौधरी, महबूब चौधरी, देवेंद्र सिंह, सोनू चौधरी, रवि चौधरी, करण सिंह, मनोज पवार, सोनू पवार, फुरकान, पंकज तोमर, मुकर्रम सहित काफी संख्या में किसान और संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags
miscellaneous