मां बाला सुंदरी देवी सिद्धपीठ पर नवरात्र की अष्टमी को मां के दर्शन के लिए भक्तों की रही भारी भीड

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। उत्तर भारत के प्रसिद्ध श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी सिद्धपीठ देवबंद और मां शाकुम्बरी देवी सिद्धपीठ सहारनपुर में चैत्र नवरात्र की अष्टमी को मां के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड रही। श्रद्धालुओं ने सिद्धपीठ श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी देवबंद और मां शाकुम्बरी देवी सिद्धपीठ पर पहुंचकर देवी मां के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद चढाया और मनौती मांगी। 

श्रद्धालुओं ने दोनो  सिद्धपीठों पर कन्याओं को जिमाकर अपना-अपना व्रत खोला। श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों पर भी कन्याओं को जिमाया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर देवबंद के पुजारी पंडित विकास मोना ने वरिष्ठ पत्रकार गौरव सिंघल को बताया कि आज अष्टमी पर श्रद्धालुओं ने मां बाला सुंदरी सिद्धपीठ पर पहुंचकर देवी मां के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद चढाया और मनौती मांगी। श्रद्धालुओं ने सिद्धपीठ पर कन्याओं को जिमाकर अपना व्रत भी खोला। पुजारी पंडित विकास मोना ने बताया कि आज अष्टमी पर सुबह से ही मंदिर में प्रसाद चढाने और देवी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड रही। मंदिर में आए सभी श्रद्धालुओं ने बडे भक्तिभाव के साथ देवी मां के दर्शन किए, प्रसाद चढाया, मनौती मांगी और कन्याओं को जिमाकर अपना व्रत खोला।

Comments