भाकियू राष्ट्रवादी ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रवादी से जुडे किसानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर आज एसडीएम अंकुर वर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। संगठन से जुड़े किसान आज उप जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे। उन्होंने ज्ञापन में कहा गया कि इस साल अत्यधिक बरसात होने से किसानों की 60 प्रतिशत गन्ने की फसल बर्बाद हो गई है। जिसके चलते किसान आर्थिक समस्या से जूझ रहे है, ऐसे में किसानों के क्रेडिट कार्ड के लोन का ब्याज माफ किया जाए। 

उन्होंने कहा कि इस बार गन्ना मूल्य में की गई 20 रुपये प्रति कुंतल की बढ़ोतरी नाकाफी है। इसलिए गन्ना मूल्य में कम से कम 50 रुपये कुंतल की बढ़ोतरी और की जाए। ज्ञापन में गांवों में टूटी सडक़ों की मरम्मत कराए जाने, रणखंडी रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम की समस्या के निदान के लिए ओवरब्रिज का निर्माण कराए जाने और क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन के धंधे पर रोक लगाने की मांग भी की गई। ज्ञापन देने वालों में विनय त्यागी, हरिओम त्यागी, सतेंद्र पालीवाल, गौरव, अंकित शर्मा, अजय त्यागी, दीपक त्यागी, रावत कश्यप, अमरदीप, अमन शर्मा, रविंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

Comments