शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज मे शिक्षा संकाय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली तथा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि श्रीराम कॉलेज प्राचार्य डॉ. प्रेरणा मित्तल रही। प्रतियोगिता का उद्देश्य देश के भावी युवा मतदाताओं को मतदान के महत्व एवं मतदान प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिता में अलग-अलग विभागों के विभिन्न छात्र-छात्राओं ने बडी उत्सुकता के साथ प्रतिभाग किया। जिसमें छात्र-छात्रों ने विभिन्न मतदान जागरूकता संबंधी स्लोगन पोस्टर तैयार किए ।
इस अवसर पर आज के मुख्य अतिथि श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा. प्रेरणा मित्तल ने बताया कि हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए। मतदान भविष्य को निर्धारित करता है और युवा मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक रहना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि मतदान से अपने योग्य उम्मीदवार को चयनित करें और मतदान को एक जिम्मेदारी समझ कर निभाए। श्री राम कॉलेज के निदेशक डॉ अशोक कुमार ने कहा कि लोकतंत्र को सही मायने में मतदान द्वारा ही परिपक्व कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि मतदान लोकतंत्र के लिए वही काम करता है जो हमारे शरीर के लिए हृदय राजनीतिक तंत्र की बुनियाद में मतदान की भूमिका को समझना अति आवश्यक होता है। बायोसाइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 विपिन कुमार सैनी ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य हमें मतदान के प्रति जागरूक करना होता है। उन्होंने बताया कि मतदान का भी एकमात्र उद्देश्य प्रत्येक युवक कों उसके अधिकार से अवगत कराना होता है।
इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आस्था, द्वितीय स्थान पर राधिका एवं तृतीय स्थान पर अकांक्षा रही। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अलीसा ने, द्वितीय स्थान आस्था ने तथा तृतीय स्थान प्राची ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी संकायो की विभागाध्यक्षों तथा बायोसाइंस विभाग के प्रवक्ता विकास कुमार त्यागी तथा अंकित कुमार व अन्य शिक्षक साथियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।