कई खनन वाहनों के चालान काटें

शि.वा.ब्यूरो, बेहट। उप जिलाधिकारी दीपक कुमार ने सहायक संभागीय अधिकारी तथा इंस्पेक्टर योगेश शर्मा को साथ लेकर खनन वाहनों की चैकिंग की ओर ओवरलोड कई वाहनों के चालान काटें। उप जिलाधिकारी ने बताया कि कई दिनों से खनन वाहनों में ओवरलोड खनिज भरकर लाएं जाने की शिकायत मिल रही थी। जिसके चलते बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा एवं आरटीओ के साथ मिलकर नानौली चैक पोस्ट पर खनन वाहनों को रोककर चैकिंग की गई तथा कई खनन वाहनों के चालान काटे गए तथा चेतावनी दी कि अगर आगे से खनन वाहनों में ओवरलोड खनिज भरकर लाया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post