योगी जोगीनाथ उपाध्याय समाज द्वारा आयोजित स्वाभिमान रैली 20 फरवरी को, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सैनी को दिया निमंत्रण

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। अखिल भारतीय जोगीनाथ उपाध्याय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन सुभाष चंद योगी आज यहां पहुंचे। यहां वह भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सैनी से मिले और उन्हें गंगोह में 20 फरवरी को होने वाली योगी जोगीनाथ उपाध्याय समाज द्वारा आयोजित स्वाभिमान रैली में शामिल होने का निमंत्रण दिया। स्थानीय सैनी सराय स्थित जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सैनी के आवास पर पहुंचे अखिल भारतीय जोगीनाथ उपाध्याय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन सुभाष चंद योगी ने भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सैनी का माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया।

कैप्टन सुभाष चंद ने कहा कि गंगोह स्थित अनाज मंडी में गंगोह में होने वाली रैली के माध्यम से जोगी समाज सरकार को अपनी ताकत का अहसास कराएगा और अपनी राजनैतिक हिस्सेदारी मांगेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव मनोज उपाध्याय, प्रदेश प्रभारी राजेश योगी, जिलाध्यक्ष मांगेराम योगी, प्रदेश उपाध्यक्ष महीपाल योगी, सत्यप्रकाश उपाध्याय, शिवम योगी, प्रदीप योगी, महेश योगी, राकेश योगी, अभय आदि मौजूद रहे।

Comments