एसडी ग्लोबल स्कूल में मनाया गया गणतंत्र दिवस

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एस.  डी.ग्लोबल स्कूल  के  प्रांगण मे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। एसडी ग्लोबल स्कूल  के निर्देशक डा0 सिद्धार्थ शर्मा ने ध्वजारोहण किया। डा0 सिद्धार्थ शर्मा व प्रधानाचार्य साक्षी सिंह ने बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस  भारत के इतिहास में विशेष महत्व रखता है उन्होंने बताया कि भारत की आजादी के बाद 9 दिसम्बर 1947 को संविधान सभा बनाने की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि संविधान को बनने में २ साल  11 महीने 18 दिन का समय लगा। 

उन्होंने बताया कि गहन विचारविमर्श मंथन कई बैठकों के बाद बनाए गए इस संविधान को देश मे 26 जनवरी 1950 को  लागू किया गया और भारत को लोकतांत्रिकसंप्रभु और गणतंत्र देश के रूप में घोषित किया गया उन्होंने बताया कि यह संविधान ही है, जो भारत के सभी जाति और वर्ग के लोगों को एक दूसरे से जोड़े रखता है

स्कूल  में गणतंत्र दिवस पर बहुत से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्र - छात्राओं ने बहुत से देश भक्ति गीतस्वतंत्रता सेनानियों  का पात्रनृत्य व भाषण भी दिए ! छात्र - छात्राओं व अध्यापक - अध्यापिकाओं ने मिलकर गणतंत्र दिवस पर नारे भी लगाए और वीर सपूतों को याद भी किया। सभी ने मिलकर तिरंगे के नीचे राष्ट्रगान गाया व तिरंगे को सलामी भी दी ! इस कार्यक्रम में एस. डी. ग्लोबल स्कूल के बच्चे यसिका ,कुषा व्  राधिकाका विशेष योगदान रहा !

कार्यक्रम में प्रीति गोयल (कोऑर्डिनेटर),रितु, अमिता, प्रीति शर्मा, पूजा पाल, शैलजा, आस्था, अमरप्रीत, इशविंदर, रेखा, गुलनाज, कंचन, साक्षी, श्वेता, पूजा ,रवि, सौरभ, हिमांशु , सुमित गुप्ता, तुषार आदि समस्त शिक्षक का सहयोग रहा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post