स्वर्णिम क्षण 'भगवान श्री राम की क्रांतिकारी भावना 'नामक ई पुस्तक का ऑनलाइन विमोचन हुआ

शि.वा.ब्यूरो, पुणे। नमस्ते इंडिया पत्रिका समूह द्वारा पुणे में स्वर्णिम क्षण  - भगवान श्री राम की क्रांतिकारी भावना नामक ई पुस्तक का विमोचन ऑनलाइन किया गया। नमस्ते इंडिया इंटरनेशनल के मुख्य  संपादक एवं संस्थापक/अध्यक्ष  सुधीर एस. सालुंके  पुणे महाराष्ट्र ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा मिशन इसमें समाहित कालातीत ज्ञान का प्रसार करना है इस पुस्तक में भगवान श्री राम की क्रांतिकारी भावना का पता चलता है। गहन अंतर्दृष्टि और व्यावहारिक मार्गदर्शन के माध्यम से, हमारा लक्ष्य है व्यक्तियों को नैतिक मूल्यों को अपनाने, आंतरिकता को बढ़ावा देने के लिए सशक्त बनाना परिवर्तन करें, और समाज में सकारात्मक योगदान दें। साझा करके भगवान श्री राम की परिवर्तनकारी यात्रा, हम प्रेरणा देने की आकांक्षा रखते हैं सामूहिक जागृति, एक ऐसे विश्व को बढ़ावा देना जहाँ करुणा, अखंडता, और धार्मिकता प्रबल होती है

इस अवसर पर सह संपादक अनिता गहलोत, ओजस्विनी मिश्रा, नमस्ते इंडिया ग्रुप के राष्ट्रीय सलाहकार तुषार  हिंगे, डॉ. जीएल.मेनारिया, शारंग धर सिंह परिहार, प्रो. ललित पांडे, सौहार्द शिरोमणि, प्रो.(डॉ.) सौरभ पाण्डेय सहित और देश भर से सभी 30 सह-लेखक उपस्थित रहे।
Comments