दशमोत्तर छात्रवृत्ति हेतु समय सारणी जारी

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दशमोत्तर जाति छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत सामान्य जाति वर्ग, पिछडा वर्ग तथा अल्प संख्यक वर्ग के छात्रों को शैक्षिक सत्र 2023-24 में आनलाईन आवेदन करने का एक और अवसर प्रदान किया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना ने बताया कि कक्षा 11-12 एवं अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत सामान्य जाति वर्ग, पिछडा वर्ग तथा अल्प संख्यक वर्ग के छात्रों द्वारा 18 जनवरी तक एवं अनुसूचित जाति तथा जनजाति के छात्रों द्वारा 31 मार्च तक आनलाईन आवेदन किया जा सकता है। शिक्षण संस्थान द्वारा मास्टर डाटा 15 जनवरी तक तैयार किया जाएगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post