शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। नगर पंचायत जलालाबाद की कूडा उठाने वाली गाड़ी की सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में नगर पंचायत जलालाबाद के चार सफाई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
नगर पंचायत जलालाबाद की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में सवार होकर जलालाबाद निवासी धीरज पुत्र अशोक, अमित पुत्र सतीश, राजीव पुत्र सोनी और अरुण पुत्र राधेश्याम सहारनपुर से वापस अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह दिल्ली हाईवे पर रामपुर मनिहारान चुंगी के पास पहुंचे तो वहां पर खड़े ट्रक से उनकी टक्कर हो गई। दुर्घटना में चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कस्बा इंचार्ज अरविंद कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।