मदन सिंघल, शिलचर। वार्ड नंबर 5 की कांग्रेस कमेटी के गठन के लिए कल रंगपुर सामुदायिक भवन में बैठक हुई।करीब 150 सदस्यों की उपस्थिति में 31 सदस्यों की सशक्त वार्ड कमेटी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से हिमांशु दासगुप्ता को अध्यक्ष, अनुप देव को कार्यकारी अध्यक्ष और नांटू चक्रवर्ती को महासचिव चुना गया।
सिलचर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से उदारबंद ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष अर्चना धर, उदारबंद ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष सुदीप धर और महासचिव देबाशीष देब, सचिव जौहर डी मजूमदार, दीपक दास और अन्य उपस्थित थे। खुले मंच से विभिन्न वक्ताओं ने संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनाव में सिलचर लोकसभा को बहाल करने के लिए की गई कड़ी मेहनत पर प्रकाश डाला।
सामुदायिक भवन में कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित