होली एन्जिल्स स्कूल में विश्व एडस दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 लोकेश चन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में होली एन्जिल्स स्कूल में एक संगोष्ठी सहित जन जागरूकता कार्यक्रम तथा हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला अस्पताल के दोनो मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उपस्थित रहे।

होली एन्जिल्स स्कूल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 लोकेश चन्द्र गुप्ता ने सभी को एड्स रोग के लक्षण तथा उनसे बचाव की जानकारी के साथ-साथ यह भी बताया कि एचआईवी का कोई उपचार नही है परन्तु एन्टी-रेट्रोवायरल थैरेपीे (एआरटी) कहलाने वाली दवाइयां जरूर उपलबध है। उन्होंने कहा कि ये दवाइयां व्यक्ति की प्रतिरोधक प्रणाली (इम्यून सिस्टम) को मजबूत रखने में सहायता करती है, इस तरह रोगी बीमारी से लड़ना जारी रख सकते है और एड्स की शुरूआत को टाल सकते है। 

उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर में एआरटी सेन्टर खुला हुआ है, जिसमें एचआईवी रोगियो को इससे सम्बन्धित औषधियां भी प्रदान करायी जा रही है। डा0 लोकेश गुप्ता द्वारा अवगत कराया कि जिला चिकित्सालय के अतिरिक्त जनपद में तीन आईसीटीसी केन्द्र बुढाना, जानसठ, खतौली भी स्थापित किये गये हैं, जहां पर भी कोई भी व्यक्ति अपनी निःशुल्क जांच कराकर एचआईवी स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकता है।

डा0 लोकेश चन्द्र गुप्ता ने संदेश दिया कि एड्स का ज्ञान मोमबत्ती की रोशनी की तरह चारो तरफ देना है, जिससे एड्स रोगी अन्धकार से समाज को छुटकारा मिल सकें। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति अपना ब्लड की एक यूनिट देता है तो उसकी 5 जांचे मुफ्त की जाती है, जो जिला चिकित्सालय में निःशुल्क होती हैं। उन्होंने कहा कि रक्त दान से आप किसी व्यक्ति का जीवन बचा सकते हैं।

संगोष्ठी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अर्निका धुव्र एवं आन्या तोमर को संयुक्त, द्वितीय स्थान पर फातिमा तथा तृतीय स्थान पर हमदिया रहे। सभी विजेताओं प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही आहाना एवं टीआई एनजीओ प्रतिनिधि ज्योत्सना, नीलम की तरफ से सभी प्रतिभागियों टॉफी तथा स्वास्थ्य विभाग की और से  बॉल पैन वितरित किये गये।

कार्यक्रम में होली एन्जिल्स स्कूल की प्रधानाचार्य एवं स्टाफ सहित स्वास्थ्य विभाग से डा0 उमर आकिल, डा0 मुजीबुर्रहान, सहबान उल हक, विप्रा सहरावत एवं संजीव शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर एएनएमटीसी कूकडा पर ट्रेनिंग ले रह प्रथम वर्ष बैच की प्रतिभागियों द्वारा नुक्कड नाटक, रैली का आयोजन कर एचआईवी एड्स के प्रति लोगों का संवेदीकरण किया गया, रैली का समापन जिला चिकित्सालय में हुआ। इसके अतिरिक्त ब्लॉक स्तर पर स्थित तीन आईसीटीसी केन्द्रांे जानसठ, बुढाना एवं खतौली पर भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये।


Post a Comment

Previous Post Next Post