एक सप्ताह में चार हत्याओं से दहला नागल क्षेत्र

शि.वा.ब्यूरो, नागल। जनपद के नागल थाना क्षेत्र में एक सप्ताह में चार हत्याएं होने से जहां लोगों में असुरक्षा का माहौल है, वहीं हाफिज सईद हत्याकांड का खुलासा न होने से लोगों में रोष है। बता दे कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार बनने के बाद नागल थाना क्षेत्र में हत्या जैसी घटनाएं तो दूर छिटपुट घटनाओं का ग्राफ भी निचले स्तर पर पहुंच गया था। लेकिन बीते एक सप्ताह में हुई चार हत्याओं से यहां के लोगो में असुरक्षा का माहौल पैदा हुआ है। यदि बीते एक सप्ताह की घटनाओं पर नजर डालें तो 26 नवंबर को डघेंड़ा में रेत छनाई हेतु झरना न दिए जाने की रंजिश में 24 वर्षीय छात्र विवेक की फावड़ा मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें चार लोगों को नामजद किया था। 

पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया जबकि चौथा अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। दूसरी घटना 27 नवंबर की शाम सोहनचिडा में 65 वर्षीय किसान हाफिज सईद की अज्ञात बदमाशों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब वह अपने खेत पर नलकूप बंद करने गया था। मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। तीसरी घटना में कपासा में एक विवाहिता नेहा संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर झूलती मिली। मायके वालों ने ससुर, दो देवर सहित एक महिला को नामजद किया था, जिसमें पुलिस अभी तक एक मात्र ससुर को ही गिरफ्तार कर सकी है। शेष आरोपी पुलिस की पकड़ से अभी बाहर हैं।

चौथी घटना में पीरड में घेर में सोए 55 वर्षीय जलधार सिंह की किसी ने गला दबाकर हत्या कर दी। इस हत्या में भी पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। यहां यह कहना ही उचित होगा कि एक सप्ताह में हुई चार हत्याओं में पुलिस ने अभी तक केवल उन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें घटनाओं में नामजद किया गया था। शेष हाफिज सईद व जलधार सिंह हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अभी खाली है।
Comments