भाकियू टिकैत ने किसान जागृति दिवस के रूप में मनाया चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। किसान दिवस पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने सड़क दूधली स्थित निष्काम पब्लिक स्कूल में स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती को किसान जागृति दिवस के रूप में मनाया। किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए भाकियू के सिपाहियों ने फूलमालाएं अर्पित की। इस दौरान वक्ताओं ने स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती पर अपने विचार रखते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया। 

मंडल सचिव आरिफ मलिक ने स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि किसानों के साथ सरकार ने वादा खिलाफी की है। कृषि कानूनों के विरूद्ध चले आंदोलन के समझौते के समय किसान संगठनों और सरकार के बीच सहमति बनी थी, जिसमें एमएसपी पर कानून बनाने, किसानों पर दर्ज मुकदमे तत्काल वापस लेने का सरकार ने वादा किया था पर इस मुद्दे पर सरकार पूरी तरह से आंखे बंद करे बैठी है। मंडल सचिव आरिफ मलिक ने सरकार से जल्द से जल्द एमएसपी पर कानून बनाने, किसानों के बिजली बिल माफ करने, गन्ना मूल्य 500 रूपये क्विंटल करने की मांग की। किसान नेता जावेद मलिक ने समाज में फैले जातिवाद और पक्षपात खत्म करने का संदेश दिया। 

कार्यक्रम का आयोजन अंकित सैनी की अध्यक्षता में हुआ। संचालन उस्मान मलिक, संजय करसनिया ने किया। इस दौरान ब्रजेश तोमर, उस्मान मलिक, दिलदार मलिक, राशिद, पंडित, नौशाद मलिक, गफ्फार खान, संदीप धीमान, मुकीम, अंकित सैनी, संजय करसनिया, गुलफाम, राजीव मोंगरा, राहुल विश्व, जावेद मलिक, सावेज आदि मौजूद रहे। 

Comments