श्रमिकों के बच्चों के लिए परिसर में निर्माणाधीन विश्वविद्यालय में अस्थायी प्राथमिक विद्यालय बनाया

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। मण्डलायुक्त डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय पुंवारका की बिल्डिंग का निर्माण कार्य कर रहे लगभग 80 श्रमिक परिवारों के 14 वर्ष आयु वर्ग तक के 70 बच्चों को प्राथमिक शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय परिसर में ही बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अस्थायी प्राथमिक विद्यालय स्थापित किया गया। विश्वविद्यालय परिसर में बनाये गये अस्थायी प्राथमिक विद्यालय का शुभारम्भ आज मण्डलायुक्त द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित 32 बच्चों को मण्डलायुक्त द्वारा निःशुल्क पुस्तकें, ड्रेस, बैग, स्वेटर, स्टेशनरी आदि का वितरण किया गया। उद्घाटन के अवसर पर मण्डलायुक्त द्वारा विद्यालय में नामांकित समस्त छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित होकर शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रेरित किया गया तथा बेसिक शिक्षा विभाग को सघन अनुश्रवण कर छात्र-छात्राओं को प्रभावी शिक्षा उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर परिषदीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक),एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि अस्थायी रूप से संचालित विद्यालय में बच्चों को विभागीय व्यवस्थानुसार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जायेगी। 

इस अवसर पर माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय पुवांरका के कुलपति हृदय शंकर सिंह, रजिस्ट्रार वीरेन्द्र कुमार मौर्य, वित्त नियंत्रक, उपजिलाधिकारी सदर युवराज सिंह, सुरेश कुमार त्यागी, खण्ड शिक्षा अधिकारी पुवांरका, नीरज प्रताप सिंह जिला समन्वयक एम०डी०एम०, स०अ० अनिरूद्ध सिंह, सुशील कुमार, जिला समन्वयक  कृपाल मलिक, स०अ० श्रीमती श्रद्वा, धर्मेन्द्र कुमार, अजय कुमार, प्रवीण कुमार, सन्दीप कुमार, श्रीमती सोनाक्षी, विशाल काम्बोज,  आशीष, अरूण कुमार, एवं  श्रीवर्धन यादव वरिष्ठ सहायक एवं बच्चों के अभिभावक आदि उपस्थित रहे।

Comments