मदन सिंघल, शिलचर। झारखंड में कांग्रेस सांसद के घर से करोड़ों रुपये बरामद होने पर भ्रष्टाचार के विरोध में बीजेपी ने देशभर में मार्च निकाला। इसी क्रम में कछार जिला समिति ने भी आज विरोध मार्च निकाला। विरोध मार्च पार्टी के जिला कार्यालय से निकाला गया। धरने को संबोधित करते हुए भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनता को धोखा दिया है और जनता का पैसा लूटा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पिछले 60 साल के शासनकाल में जनता का 15 लाख करोड़ रुपये चोरी कर विदेश चला गया।
वक्ताओं ने कहा कि जब तक भारत में कांग्रेस की सरकार थी, पाकिस्तान मजबूत था और क्योंकि अब कांग्रेस कमजोर हो गयी है, इसलिए पाकिस्तान कमजोर हो गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति पाकिस्तान जैसी ही है। वक्ताओं ने कांग्रेस के विभिन्न भ्रष्टाचारों के इतिहास पर भी प्रकाश डाला। विरोध मार्च में कछार जिला अध्यक्ष बिमलेंदु रॉय, राज्य समिति सचिव कोनाड पुरकास्थ, जिला परिषद अध्यक्ष अमिताभ रॉय, झलक चक्रवर्ती आदि सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
बता दें कि आयकर विभाग कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर पर छापेमारी कर 300 करोड़ रुपये की वसूली की है।