शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। सीएमओ डा. संजीव मांगलिक ने आज कहा कि कोरोना के नए स्वरूप जेएन-1 को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने बताया कि जिले में स्थिति सामान्य है, सभी आक्सीजन संयंत्र चालू स्थिति में हैं। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में 20 और जिले की सभी सीएचसी पर पांच-पांच बिस्तर कोरोना को लेकर आरक्षित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि राजकीय मेडिकल कालेज और जिला अस्पताल में बनाए गए पीकु वार्डों की व्यवस्था सुधारी जा रही है। उन्होंने लोगों को सावधानियां बरतने को कहा है।
सीएमओ ने कहा कि नए स्वरूप के वायरस में बुखार, नाक बहना, गले में खरास, सिर दर्द, पेट दर्द और दस्त जैसे लक्षण हैं। उन्होंने बताया कि अभी राज्य सरकार की ओर से किसी तरह के दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। बता दें कि नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना के मामले सामने आने से यहां जिले में भी लोग डरे हुए हैं। इस जिले में कोरोना की पहली और दूसरी लहर में 400 से भी ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। उल्लेखनीय है कि सहारनपुर जिले में कोरोना की जांच और टीकाकरण दोनों बंद पड़े हैं।