रेल यात्रियों को स्टेशन पर जल्द मिलेगी एक और लिफ्ट की सुविधा

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जनपद में ए श्रेणी के रेलवे स्टेशन पर जल्द ही यात्रियों को एक और लिफ्ट की सुविधा मिलेगी। लिफ्ट बनने के बाद बीमार, बुजुर्गों और दिव्यांगों को प्लेटफार्म तक पहुंचने में असुविधा नहीं होगी। इस लिफ्ट पर करीब 62 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। यहां प्लेटफार्म नंबर चार पर लिफ्ट लगाने का काम चल रहा है।

डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया ने बताया कि सहारनपुर में रेलवे स्टेशन पर एक और लिफ्ट लगाई जाएगी। जिसका काम चल रहा है। लिफ्ट के बनने से खासकर बीमार, दिव्यांग और बुजुर्गों को राहत मिलेगी। उन्हें एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने में परेशानी नहीं होगी।

बता दें कि सहारनपुर रेलवे स्टेशन ए श्रेणी का है। यह विश्व स्तरीय स्टेशन बनेगा। इसकी घोषणा भी हो चुकी है। यहां से अप-डाउन में 153 ट्रेनों का आवागमन होता है, जिनमें दो लाख से अधिक यात्री सफर तय करते हैं। अमृत भारत योजना में शामिल होने से विभिन्न विकास कार्य होंगे, जिनका काम भी चल रहा है। रेलवे स्टेशन पर अभी दो लिफ्ट हैं, जिनमें एक प्लेटफार्म नंबर पांच और दूसरी सेकेंड एंट्री पर है। इसी के साथ एस्केलेटर भी है। अब तीसरी लिफ्ट लगाने का काम चल रहा है। यह लिफ्ट प्लेटफार्म नंबर चार पर लगेगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, प्लेटफार्म पर लिफ्ट के लिए पिलर खड़े कर दिए हैं। इस काम के लिए रेलवे ने सेकेंड एंट्री की तरफ जाने वाले ओवरब्रिज को बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया, ताकि निर्माण कार्य में कोई बाधा उत्पन्न न हो सके। 
Comments