विधायक ने किया शीतलाखेड़ा में सड़क का लोकार्पण

शि.वा.ब्यूरो, नागल। रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम ने शीतलाखेड़ा में विधायक निधि से बनाई गई 56 लाख रुपए लागत की सीसी सड़क का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आज चारों ओर विकास की गंगा बह रही है। सड़कों के जाल बिछाए जा रहे हैं, सभी को बिजली मिल रही है तथा प्रदेश में लोग स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास तथा सबका विश्वास के एजेंडे पर काम कर रही है तथा यह सरकार जनता के दिलों पर राज कर रही है, जिसके चलते विपक्ष बौखलाया हुआ है। इससे पूर्व ग्रामीणों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान चेयरमैन मनोज पुंडीर, डॉ प्रदीप कुमार, संजय चेयरमैन, चौधरी ब्रह्म सिंह, हरीश त्यागी, अरुण त्यागी, विजयपाल चौधरी, राजीव त्यागी, मुफरीद, अनिल, राजू, सतबीर, सुखपाल, कृष्ण कुमार, सुमेरचंद, रफल सिंह, मास्टर संजय, पृथ्वी सिंह आदि मौजूद रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post