राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में वृहद चिकित्सा शिविर व योग शिविर आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। अष्टम आयुर्वेद दिवस का आयोजन आज राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पटेल नगर में किया गया, जहाँ पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी तथा जिला होम्योपैथी चिकित्साधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन व भगवान धन्वन्तरि जी की तस्वीर पर माल्यापर्ण करते हुए आयुर्वेद दिवस मनाया गया।

इसी क्रम में आज रामलीला मैदान में एक वृद्ध चिकित्सा शिविर व योग शिविर का भी आयोजन किया गया। वृद्ध चिकित्सा शिविर व योग शिविर का शुभारंभ क्षेत्रिय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी व जिला होम्योपैथी चिकित्साधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शिविर में डा0 अरविन्द कुमार, डा0 डिंपल चौधरी डा0 वरुण चौधरी, डा0 शिप्रा सिंह, डा0 अर्जुन सिंह, मानवेन्द्र सिंह व अन्य चिकित्साधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
शिविर मे आये रोगियों को उनके रोगानुसार परामर्श व औषधि दी गई। योग शिविर में योगाचार्य  अनुज त्यागी, अनुज कुमार वरुण कुमार व अन्य ने प्रातिभाग करते हुए रोगियों को रोगानुसार योग कराया।

Post a Comment

Previous Post Next Post