दौर
डाँ. राजीव डोगरा, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
एक दौर आएगा मेरा
एक शोर आएगा मेरा।
समझते थे जो मुझे
औरों से भी कमजोर
इतिहास-ऐ-पन्नों पर
अब नाम आएगा मेरा।
एक वक्त था
कि लोग ना जानते थे
ना ही पहचानाते थे
पर वक़्त के हर पनें पर
अब नाम आएगा मेरा।
कमजोरों से भी कमजोर
समझते थे लोग मुझे
परायों से भी पराया
समझते थे मुझे अपने
बदलते वक्त के साथ
हर दिल पर
अब नाम आएगा मेरा।
युवा कवि व लेखक गांव जनयानकड़ (कांगड़ा) हिमाचल प्रदेश
Comments