शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी ग्लोबल स्कूल में बड़ी ही हर्षोउल्लास के साथ दीवाली महोत्सव मनाया गया स्कूल के प्रागण में 9 से 12 तक रंगोली प्रतियोगिता रखी गयी, जिसमें बच्चों ने रंगो की मदद से बहुत ही सुन्दर आकर्षक रंगोली बनाई, वही स्कूल में दीया प्रतियोगिता भी रखी गई, जिसमे बच्चो ने दीये पर रंग करके उस पर मोती व फूल लगाकर उ बेहद आकर्षक बनाया। स्कूल में 4 व 5 में लालटेन प्रतियोगता भी हुई, जिसमें बच्चों में पे चार्ट को काटकर बहुत ही सुन्दर लालटेन बनाई। बच्चो ने पेपर पर डिजाइन बनाकर उसको काटकर सुंदर डिजाइन बनाया। कुछ बच्चो ने तो दीपावली कार्ड भी बनाया व मोमबत्ति भी बनाई। वही कुछ बच्चो ने तो राम सीता व रावण बनकर बहुत सुंदर नाटक प्रस्तुत वि स्कूल के नन्ने-मुन्ने बच्चों में तो बहुत ही सुन्दर नृत्य भी प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर के निर्देशक डॉ. सिद्धार्थ शर्मा व प्रधानाचार्य साक्षी सिंह ने सभी बच्चों व शिक्षक दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी व बच्चों को दीवापली का महत्व भी बताया कि श्रीराम जी के चौदह वर्ष के वनवास से अयोध्या लौटने की खुशी में दीपावली मनाई जाती है। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शताक्षी गोयल, शगुन आर्या, नौशीन, दीपाली, नैना मावी, इश्फा, अदीबा, परिधि, राधिका, तनिश रही। कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षकगण प्रीति गोयल (कोऑर्डिनेटर), शैलजा, आस्था, सुमित गुप्ता, रितु, अमिता, प्रीति शर्मा, अमरप्रीत, पूजा पाल, रेखा, गुलनाज, कंचन, कोमल, श्वेता, टीना,पूजा, नेहा शर्मा, तुषार, सौरभ आदि का सहयोग रहा।