केके पब्लिक स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। दीपावली पर्व पर केके पब्लिक स्कूल में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान मेरे घर आए राम जी, दीपावली आई रे, हनुमान चालीसा’ पर बच्चों की प्रस्तुति ने बड़े-बड़ों को दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर थाली सजाओ, ग्रीटिंग कार्ड बनाओ, दीपक सजाओ, रंगोली प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजीव कुमार जैन व प्रबंधक अशोक कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से लक्ष्मी गणेश जी का पूजन किया और अशोक कुमार अग्रवाल ने दीपावली की शुभकामनाएं दी। संजीव कुमार जैन ने बच्चों द्वारा बनाई सुंदर रंगोली के साथ-साथ थाली, दीपक, ग्रिटिंग  कार्ड की प्रशंसा की तथा दीपावली पर्व को प्रदूषण रहित बनाने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि थाली सजाओ प्रतियोगिता में कक्षा 1 से कक्षा 3 मे आराध्या ने प्रथम, जोया ने द्वितीय, कक्षा 4 से कक्षा 6 मे शिवांशी ने प्रथम, परी ने द्वितीय, कक्षा 7 से कक्षा 9 मे प्राची ने प्रथम व शिवांगी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 

उन्होंने बताया कि दीपक सजाओ प्रतियोगिता में कक्षा 1 से कक्षा 3 मे एलिना ने प्रथम, जीया ने द्वितीय, कक्षा 4 से कक्षा 6 मे लक्षय ने प्रथम, आरोही ने द्वितीय, कक्षा 7 से कक्षा 9 मे अंशपाल ने प्रथम व आयुषी तथा मनी सैनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता में कक्षा 1 से कक्षा 3 मे सूर्य ने प्रथम, अनिरुद्ध ने द्वितीय, कक्षा 4 से कक्षा 6 मे भावना ने प्रथम, अंशिका ने द्वितीय, कक्षा 7 से कक्षा 9 मे आयुषी ने प्रथम व वैष्णवी तथा आदित्य ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

उन्होंने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में गुरु गोविंद सिंह हाउस ने प्रथम स्थान तथा भगत सिंह हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को संस्था के प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में निधि, स्वाती, गीता मुस्कान, चंचल, अंशु जैन, डीडी आर्य, मनोज चैधरी, अतुल, अनंत, श्वेता, अनुज, धीरेंद्र आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Comments