जनपद स्तर पर डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर स्थापित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन व उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिह ने बताया कि अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर मतदाताओं की सुविधा हेतु जनपद स्तर पर डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर की स्थापना निर्वाचक नामावलियों के आलेख प्रकाशन तिथि 27.10.2023 से की गयी है, जिसका टोल फ्री. नम्बर 1950 हैं। उक्त टोल फ्री नम्बर से विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

उन्होने कहा कि विशेष अभियान तिथियों में अपने नजदीकी मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदाता बनने हेतु फार्म-6 भरकर संबंधित पदाभिहित अधिकारी या बूथ लेविल अधिकारी के पास जमा करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा ऑनलाइन पोर्टल जमा ीजजचेध्ध्अवजमतेएमबपण्हवअण्पद जैसे अवजमत ैमतअपबम च्वतजंसए टभ्। आदि के माध्यम से मतदाता के रूप में पंजीकरण कराया जा सकता है।

Comments