रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने सरकार व चीनी मिल मालिकों पर लगाया सांठगांठ का आरोप, कहा- किसानों का 338 करोड़ का गन्ना मूल्य बकाया

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। मंडल की शामली चीनी मिल पर 338 करो़ड़ रूपए गन्ना मूल्य का बकाया चल रहा है, जिससे किसानों में भारी रोष व्याप्त है। भुगतान की मांग को लेकर वहां के किसान दो माह से धरना दे रहे हैं। आज रालोद प्रमुख एवं सांसद जयंत चौधरी ने धरना स्थल पर हुई विशाल पंचायत को संबोधित करते हुए चीनी मिल प्रबंधकों को एक हफ्ते के भीतर बकाया मूल्य का भुगतान करने की मांग की और ऐसा नहीं करने पर चेतावनी देते हुए कहा कि एक हफ्ते के बाद फिर से किसानों की महापंचायत की जाएगी और वह फिर शामली आएंगे। आज की पंचायत में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने भी किसानों को संबोधित किया और सरकार की घोर निंदा की। 

महापंचायत में रालोद विधायक प्रसन्न चौधरी, अशरफ अली, रालोद जिलाध्यक्ष चौधरी वाजीद अली, सुरेंद्र सिंह गुर्जर, बाबा संजयकाल खड़े, रविंद्र मलिक आदि भी मौजूद थे। इस पंचायत में रालोद की युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा से विधायक चंदन सिंह चौहान किसी वजह से नहीं पहुंच पाए। लेकिन उन्होंने गन्ना किसानों की मांग को उचित ठहराया और कहा कि इस भुगतान ना होने से किसानों की दीपावली भी फीकी रहेगी। वह धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों के साथ पूरी ताकत के साथ खड़े होंगे। चंदन सिंह चौहान ने आगे कहा कि रालोद प्रमुख जयंत चौधरी किसान हितेषी हैं और उनके रहते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों का शोषण नहीं हो पाएगा। आज की पंचायत में बड़ी संख्या में किसान पहुंचे और किसानों के धरने के चलते शामली चीनी मिल अपना नया पेराई सत्र भी प्रारंभ नहीं कर पाई है। 

गन्ना उपायुक्त ओमप्रकाश सिंह ने इस संवाददाता से कहा कि राज्य सरकार शामली चीनी मिल पर बकाया किसानों के भुगतान को जल्द से जल्द कराने में लगी है। अभी चार दिन पहले ही राज्य सरकार ने बजाज ग्रुप की चीनी मिलों पर बकाया किसानो के गन्ना मूल्य के करोड़ों का भुगतान कराया है। राज्य सरकार किसान हितेषी है। चीनी मिल समर्थक नहीं है।

Comments