मदन सिंघल, शिलचर। जिला कांग्रेस कमेटी ने इंदिरा भवन सिलचर में "राष्ट्रीय प्रेस दिवस" मनाया। वहां 25 पत्रकारों को अध्यक्ष अभिजीत पाल, कृष्णा दास (अध्यक्ष, एपीसीसी एससी डिवीजन), संजीव रॉय और नोरिता जय सुक्ला (दोनों एपीसीसी प्रवक्ता), सुरजो कांतो सरकार, जुनैद अहमद मजूमदार, जावेद अख्तर लश्कर, इफ्तेकर आलम, दिलवर लश्कर ने सम्मानित किया। बंदिता त्रिवेदी रॉय, रनोजीत देबनाथ, जन्मोजॉय चौधरी आदि इस व्यवस्था के समर्थन में थे।
इस अवसर पर अध्यक्ष अभिजीत पाल ने पत्रकारिता को 'धन्यवाद रहित काम' बताया और समाज और राष्ट्र में उनके योगदान के लिए मीडिया को धन्यवाद दिया। पत्रकारों की ओर से पत्रकार अंगशुमन अचार्जी, अभिजीत भट्टाचार्य, मकसुदुल चौधरी और दिलीप सिंह ने बात रखी. उन्होंने ऐसी पहल के लिए सिलचर जिला कांग्रेस कमेटी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन संजीव राय द्वारा किया गया।
जिला कांग्रेस ने 25 पत्रकारों को सम्मानित किया