एसडी काॅलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्ट्डीज में युवोत्सव 2023 आयोजित, सैकलिन व नैना मिस्टर व मिस चार्मिंग बने

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज ऑफ मैेनेजमेन्ट स्ट्डीज में आयोजित युवोत्सव 2023 में नवागन्तुक बीसीए छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। काॅलेज के प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल, विभागाध्यक्ष डा0 संजीव तायल व राजीव पाल सिहं ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल ने  कहा कि किसी भी काॅलेज की सफलता उसके छात्र-छात्राओं की सफलता पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि सफलता के मायने सबके लिए अलग-अलग होते हैं। उन्होंने कहा कि इस तकनीकी कोर्स को पूर्ण करने के बाद छात्र-छात्रा अपने अन्दर यह आत्मविश्वास महसूस करें कि वह समाज में अपनी पहचान बना सकता हैं, तो हम अपने उद्देश्य को सफल मानते है, उनके अनुसार अनुशासन सफलता का पहला व सबसे महत्वपूर्ण कदम है। बीसीए की विभागाध्यक्ष डा0 संजीव तायल ने बताया कि अनुशासन किसी व्यक्ति विशेष पर आरोपित नहीं किया जा सकता, यह विकसित किया जाता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए आपको कुछ बाते ध्यान रखनी होगी, जैसे-काॅलेज यूनिफार्म में आयें, रैगिंग से बचें, नयी पद्दति का अनुसरण करें, लगातार अच्छे कार्य करें, अधिक से अधिक जिम्मेदारी उठायें, सामाजिक जिम्मेदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि तकनीकी आपके व्यक्तित्व में झलके, यही हमारा प्र्रयास है।

बीसीए प्रथम वर्ष के छात्र खुशी गर्ग ने अपनी सुन्दर आवाज में एक गाना प्रस्तुत कर समां बांध दिया। इसके अलावा कुछ छात्र-छात्राओं ने एक ग्रुप डांस करके अपनी प्रस्तुती भी दी, जिसमें प्रमुख रुप से टंदपश्रंपद ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा अवनी, स्नोहा आयुषी, चित्रा ने ग्रुप डांस एवं शिवि और वाणी ने सोलो डांस प्रस्तुत किया। इसके अलावा नैना, रिचा व खुशी गर्ग ने सुन्दर डांस प्रस्तुती की। अन्य प्रतिभागियों में विनित शर्मा, जै़नब ने भी प्रस्तुतिकीइसी के साथकुमकुम, दीक्षा, निकितात्यागी ने मंचसंभाला, जिसने सभी उपस्थित गणों को तालियां बजाने पर विवश कर दिया। इस दौरान अली सैकलिन को मिस्टर चार्मिंग व नैना को मिस चार्मिंग चुना गया। इस दौरान सभी फे्रशर नेमंच पर कैटवाक किया। छात्र-छात्राओं नेग्रुप डांस भी किया। डा0 संगीता गुप्ता, चांदना दिक्षित, रितु मित्तल, श्वेता निर्णायक मण्डल में शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन अनुज गोयल व हर्षित गोयल ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोबिन गर्ग, मोहित गोयल, श्वेता, राहुल शर्मा, रोबिन मलिक, अनुज गोयल, अवनी सिंघल, हर्षित गोयल, प्रशान्त, उमेश मलिक, विनिता चैधरी, अमित कुमार, सतीश, शशांक आदि सहित शिक्षक व शिक्षणेत्तर स्टाॅफ मुख्य रूप से मौजूद रहे। 

Comments