निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को जनपद न्यायाधीश ने सम्मानित किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में महात्मा गाँधी जी की 154वीं जयन्ती के अवसर पर जनपद के माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत 02 अक्टूबर को स्वच्छता जागरूकता अभियान के अवसर पर निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन जनपद के विद्यालयों में किया गया। दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को जनपद न्यायाधीश विनय कुमार द्विवेदी द्वारा स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए अवगत कराया कि महात्मा गाँधी जी के जन्म दिवस के अवसर पर 02 से 08 अक्टूबर तक सम्पूर्ण प्रदेश में जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान के रूप में साप्ताहिक कार्यक्रम के साथ-साथ जनपद में स्थित विद्यालयों में निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। दोनों प्रतियोगिताओं में बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग से जनपद के विकास खण्डों से 122 चित्रकला एवं 122 निबन्ध प्रतियोगिताओं की प्रविष्टियाँ जनपद स्तर पर प्राप्त हुई।  
माध्यमिक शिक्षा के अन्तर्गत चित्रकला में वैदिक पुत्री पाठशाला इण्टर कॉलेज की रश्मि ने प्रथम, किसान इण्टर कॉलेज अलीपुर खेड़ी के दीपक कुमार ने द्वितीय एवं एसडी कन्या इण्टर कॉलेज की मेधावी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबन्ध प्रतियोगिता में राजकीय हाईस्कूल जन्धेड़ी की सलोनी, राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज शाहपुर की मनीषा एवं एसडी कन्या इण्टर कॉलेज की अपूर्वा सैनी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत चित्रकला व निबन्ध प्रतियोगिता में कम्पोजिट विद्यालय बुड़ीना खुर्द की महक फात्मा एवं कम्पोजिट विद्यालय अमीरनगर की अफ्शां ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश विनय कुमार द्विवेदी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार, अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी व नोडल अधिकारी तथा सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं के साथ उनके शिक्षक व प्रधानाचार्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post