मेरा वजूद फाउंडेशन के तत्वाधान में दीन मौहम्मद राजकीय इण्टर कम्हेडा में संस्कारशाला आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर दीन मौहम्मद राजकीय इण्टर कम्हेडा में आज ‘‘मेरा वजूद फाउंडेशन’’ के द्वारा आयोजित संस्कारशाला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना अली मेहंदी जैदी उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई इसके पश्चात मुख्य वक्ता के रूप में आए हुए अतिथि का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं मेरा वजूद फाउंडेशन के वाईस चैयरमेन डॉ0 रणवीर सिंह  और शिक्षकों के द्वारा अंग वस्त्र और शॉल पहनाकर किया गया। 

मुख्य वक्ता के द्वारा अच्छा छात्रों को संबोधित करते हुए अपने जीवन में अच्छी आदतों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया मुख्य वक्ता ने कहा कि यदि हम जीवन में अच्छी आदतें अपनाते हैं तो यही आगे जाकर हमारे जीवन के संस्कार बन जाते हैं। उन्होंने कहा कि अच्छी आदतें अपनाने से जीवन में हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है और हमारा जीवन आनंद में होता है उन्होंने कहा कि हमें जीवन में अनुशासित और ईमानदार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने परिवार समाज और राष्ट्र के बारे में भी हमें अच्छी सोच रखनी चाहिए, ताकि हमारा समाज और राष्ट्र भी आगे बढ़े विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 रणवीर सिंह ने छात्र-छात्राओं से बचपन से ही अच्छी आदतों को अपनाने का आग्रह किया कार्यक्रम में कुलदीप कुमार, दिनेश कुमार, सोनू कुमार, कपिल कुमार, विक्रांत, अंकुर जैन, मनीषा, विनीता, डोली मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

Comments