अप्सा के वार्षिकोत्सव में ऑल सेण्ट्स स्कूल में हेलोविन थीम पर अन्तर्विद्यालयी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित

शि.वा.ब्यूरो आगरा। एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा (अप्सा) के वार्षिक समारोह के उपलक्ष्य में ऑल सेण्ट्स स्कूल आगरा में हेलोविन थीम पर अन्तर्विद्यालयी कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 6 से 8) फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागी छात्रों ने प्रतियोगिता में अपने विद्यालयों का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट एवं सराहनीय प्रदर्शन किया। 

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल  जिविषा गिडानी, अनुष्का राना, एवं सारिका गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से निर्णय उपरांत प्रतियोगिता में चयनित गायत्री पब्लिक स्कूल यूनिट- 1 को प्रथम, गायत्री पब्लिक स्कूल यूनिट- 2 को द्वितीय,  कर्नल  ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल को तृतीय तथा सेण्ट्स सी .एफ. एण्ड्रूज हाथरस, एण्ड्रूज पब्लिक स्कूल कर्मयोगी को प्रथम सांत्वना पुरस्कार एवं लाइफ लाइन पब्लिक स्कूल को द्वितीय सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।

अप्सा निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने प्रतियोगिता में मौजूद रहकर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया एवं चयनित प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। ऑल सेण्ट्स स्कूल के संस्थापक एवं निदेशक त्रिलोक सिंह राना ने सभी प्रतिभागियों की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय की निदेशक प्रतिमा राना ने चयनित प्रतिभागियों को बधाई देने के साथ ही अन्य प्रतिभागियों को संपूर्ण लगन से सफलता के लिए निरंतर प्रयास करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। 

विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को आयोजित किए जाने पीछे हमारा एकमात्र उद्देश्य छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा को खोज कर बाहर लाना है, जो शैक्षणिक एवं रचनात्मक गतिविधियों के समावेश से ही संभव है।

इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिनिधियों में डा. सुशील गुप्ता, डा. जीएस राना, डा. गिरधर शर्मा, प्रद्युम्न चतुर्वेदी, त्रिलोक सिंह राना, अपूर्व त्यागी, डा. अभिषेक कुमार गुप्ता, अनिमेष दयाल, मनीष गुप्ता, अनिकेत शर्मा, शिवांजल शर्मा, सुमित उपाध्याय, रवि नारंग, तृप्ति गुप्ता, जनक नंदनी, रामानंद चैहान, डा. अविनाश पोखरियाल, एवं अंशु प्रिया, समस्त प्रतिभागी तथा ऑल सेण्ट्स स्कूल के निदेशक मंडल, प्रधानाचार्य, प्रशासनिक स्टाफ, शिक्षकगण एवं छात्रगण आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Comments