के एल जनता इंटर कॉलेज में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। केएल जनता इंटर कॉलेज में लौह पुरुष, भारत रत्न, सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती बड़े ही उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कॉलेज प्रबंधक दीपक राज सिंघल ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद देश की आजादी को सुरक्षित रखने हेतु रियासतों को विलय कराने में सरदार वल्लभ भाई पटेल का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण रहा है। वह राष्ट्रीय और सामाजिक एकता के प्रतीक है। प्रधानाचार्य राजकुमार ने कहा कि राष्ट्र की एकता एवं मजबूती  के लिए हम सबको सरदार वल्लभभाई पटेल के पद चिन्हों पर चलना चाहिए। कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य संजय धीमान, अनुज त्यागी, बलदेव शर्मा, संदीप, प्रियांशु, रोहित, आदेश, रमित, आलोक, अर्चना शर्मा, नरवदा त्यागी, शिखा सिंघल, पुष्पांजलि, भगवती, रविता, रिया, अमरदीप, ईश्वर सिंह, विनय चौहान आदि ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।

Comments