केएल जनता इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति एवं महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। केएल जनता इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति एवं महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सीओ देवबंद अशोक सिसौदिया ने महिला स्टाफ एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही है, जिनका सभी को भरपूर लाभ उठाना चाहिए। 

उन्होंने महिला हेल्पलाइन 1090 चाइल्ड हेल्पलाइन, 1076 प्रधानमंत्री मातृ वंदना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन आदि योजनाओं को विस्तार से बताया और कहा की किसी को डरने की आवश्यकता नहीं है। पुलिस-प्रशासन हर वक्त आप सभी के साथ है। उन्होंने कहा कि आप सभी शासन की गाइडलाइन के अनुसार सभी नंबर फीड करें एवं योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। 

इस अवसर पर एसएसआइ अजय कुमार सिंह, एसआइ विपिन त्यागी, रामनरेश, स्वाति, मनवीरी सिंह ने भी छात्राओं को संबोधित कर मार्गदर्शन किया। इससे पूर्व प्रबंधक दीपकराज सिंघल ने सभी पुलिस अधिकारियों का स्वागत अभिनंदन किया एवं कॉलेज के बारे में विस्तार से अवगत कराया। इस अवसर पर समस्त महिला स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रही अंत में प्रधानाचार्य राजकुमार ने सभी पुलिस अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post