गुलाबी ठंड

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
बारिश विदा हो गई 
बादल साफ हो गये
मौसम बदल रहा है 
रफ्ता- रफ्ता... 
दबे पांव आने लगी 
गुलाबी ठंड
रातें हुईं धीमे-धीमे सर्द
दिन को कुछ-कुछ महसूस होती है 
गर्मी
परंतु आहिस्ते -आहिस्ते दिन भी हो जाएंगे
ठंडे ।

बहरहाल मौसम सुहाना है 
न गर्मी, न सर्दी, न बारिश 
एक अलग ही आनंददाई मौसम 
गुलाबी ठंडक वाला...

सब मजे में हैं
चाय, मूंगफली, गुड़ की मिठाई
वाले मौसम में, 
गुलाबी ठंडक वाले मौसम में... ।।
गांव रिहावली डाक घर तारौली गुर्जर, फतेहाबाद, आगरा, उत्तर प्रदेश

Post a Comment

Previous Post Next Post