लाइंस कल्ब आफ शिलचर वैली ने दुर्गा पूजा के अवसर पर वस्त्र वितरित किये

मदन सिंघल, सिलचर। आज "लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली" ने साड़ी, कुर्ती सेट और मेखला सहित कुल 150 नए कपड़े वितरित किए। चेनकुङी चाय बागान एवं बिलपार में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति एवं पदामनगर सर्वजननी दुर्गा पूजा समिति, क्लब वैली के सदस्यों ने अपने-अपने स्थानों पर वस्त्र वितरण किया।  आगामी त्योहारी सीजन के दौरान गरीबों की मदद के लिए क्लब वैली की पहल आगे भी जारी रहेगी।  नए कपड़े क्लब को वैली के सदस्यों प्रदीप कुमार देव और पापिया देव द्वारा प्रायोजित किया गया ।  

यूथ्स अगेंस्ट सोशल एविल्स (YASI)' चेनकुरी जीपी कमेटी ने चेनकुरी में वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुत मदद की है। क्लब वैली आगामी पूजा से पहले सिलचर के विभिन्न क्षेत्रों में कुछ और नए कपड़े वितरित करेगी।  वितरण समारोह के अंत में, क्लब वैली द्वारा चेन्कुरी और उसके आसपास 15 पौधे लगाए गए।  यह क्लब के चल रहे मिशन, "आओ पेड़ लगाएं और अपनी पृथ्वी बचाएं" का हिस्सा था। क्लब वैली के अध्यक्ष संजीव रॉय, सचिव सुमिता भट्टाचार्य, अरिंदम भट्टाचार्य, कनकेश्वर भट्टाचार्य, बंदिता त्रिवेदी रॉय, चंद्रावती रॉय, कंका विश्वास, पांचाली देव, रामेंद्र दत्ता, शखी भट्टाचार्य आदि ने लाभार्थियों को कपड़े सौंपे।  वितरण समारोह में दोनों पूजा समितियों के सदस्य उपस्थित थे।
Comments