महाराजा अग्रसेन जयंती पर आयोजित सुलेख प्रतियोगिता यू जूनियर वर्ग में सिमरन और प्राथमिक वर्ग में गौरी ने बाजी मारी

शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। भारतीय वैश्य परिवार महासंघ के द्वार महाराजा अग्रसेन जन्मोत्सव पखवाड़ा के अन्तर्गत करायी गयी जिसमें जूनियर वर्ग व प्राथमिक वर्ग के 248 विद्यार्थियों ने भाग लिया निर्णायक मंडल में मास्टर सचिन गुप्ता, अनुराग मांगलिक व दीपांशु गुप्ता ने एकमत होकर निर्णय लेते हुए जूनियर वर्ग में प्रथम  सिमरन, द्वितीय गौरी व मधु को चयनित किया गया, प्राथमिक वर्ग में आंचल प्रथम,  लवीश द्वितीय, तसमिया तृतीय स्थान के लिए चयनित किया। इसके अलावा भी 12 प्रतियोगिता को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ योगेश जिन्दल ने सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र व उपहार देकर पुरस्कृत किया। डॉ योगेश जिन्दल ने पुरस्कार देते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजीव गुप्ता पुट्ठी ने कहा कि समाजवाद के जनक महाराजा अग्रसेन की परंपरा समाज को जोडने के लिए महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों का भरपूर सहयोग रहा ओर संगठन ने विद्यालय परिवार को सम्मान पत्र देते हुए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन मास्टर सचिन गुप्ता ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक सचिन गुप्ता, दीपांशु गुप्ता, प्रियांशु गुप्ता, हारून अली, सतोंष टांक, रणवीर टांक, रश्मि, विनिता, अली हसन, अन्तु, मीनाक्षी, विक्रांत पंवार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Comments