शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सचिव डॉ. अख्तर सईद के नेतृत्व में स्टाफ और विद्यार्थियों ने कॉलेज परिसर व अस्पताल में श्रमदान किया। इस दौरान डॉ. अख्तर सईद ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बीमारियों को दूर रखने के लिए आसपास साफ-सफाई रखना बेहद जरुरी है। इस दौरान डॉ. फसीह सिद्दीकी, डॉ. आजम, डॉ. शिबली इकबाल, शाजिया मिर्जा, डॉ. मसूद, डॉ. अनीस, जमशेद, सबा, शाजिया, हीना, रेशमा, डॉ. आसिफ आदि मौजूद रहे।
जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के स्टाफ और छात्रों ने श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश
byHavlesh Kumar Patel
-
0