शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम के सहयोग से जनपद के विभिन्न नगर निकाय एवं विकास खण्डों से एकत्रित अमृत कलश को जनमंच से लखनऊ के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर जनमंच में जनपद स्तरीय सांस्कृतिक एवं वन्दनोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए गये। राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश की कल्पनाप्रधानमंत्री द्वारा की गयी।
उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य उन भूले हुए शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं पूर्वजों को याद करना है जिन्होने माँ भारती को स्वतंत्रता दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहूति दी थी। उन्होंने कार्यक्रम को दिव्यता एवं भव्यता के साथ सम्पन्न कराने के लिए प्रशासनिक टीम को बधाई दी। उन्होने कलश लेकर रवाना होने वाली युवकों व युवतियों की टीम को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। उन्होने उपस्थित सभी लोगों को पंच-प्रण की शपथ दिलाई।