शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में नवप्रशेशित छात्र-छात्राओ के लिए इंडक्सन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसकी मुख्य थीम ’’भेषजारंभ’’ थी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के संस्थापक डा0 एस०सी० कुलश्रेष्ठ रहे। इस कार्यक्रम का आरम्भ सरस्वती वंदना और छात्र-छात्राओ के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ०एससी कुलश्रेष्ठ ने नव-प्रशेशित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अपने शैक्षिक जीवन का अनुभव साझा किया साथ ही नवीनतम छात्र-छात्राओं को बताया कि कैसे वह आत्मविश्वास व समय का सदुपयोग करके किसी भी कठिन लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते है। उन्होंने छात्र-छात्राओ के व्यक्तित्व विकास को लेकर कई अहम गुण साझा किये साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओ के व्यक्तित्व विकास को लेकर कई प्रश्न पूछे और उन्हें भेंट स्वरुप उपहार प्रदान किये।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने डा० एससी कुलश्रेष्ठ से वार्तालाप करके अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। इसके बाद अपैक्ष कमैटी सेक्रेट्री एचओडी (ईसी) कनुप्रिया ने प्रख्यावक्ता के रूप में छात्र-छात्राओ से वार्तालाप कर उनका ज्ञानवर्धन किया तथा कार्यक्रम अपने अगले पड़ाव की और चल पड़ा, जिसमे फार्मेसी के अध्यापक हिमांशु शर्मा ने पावरपॉइंट प्रसेंटेसन के माध्यम से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० एससी कुलश्रेष्ठ का जीवन परिचय संस्था व समाज में उनके अनेको योगदानो के बारे मे अवगत कराया। उन्होंने बताया कि डॉ० एससी कुलश्रेष्ठ को देश ही नहीं बल्कि विदेशो के प्रतिष्ठित संस्थानों के द्वारा उनके कृषि व्यापार व शिक्षण विकास के लिए अनेक सम्मान प्राप्त किये। उन्होंने बताया कि उनकी शिक्षण नीतियों के कारण आज श्रीराम ग्रुप ऑफ़ कॉलिजेज का नाम देश के शीर्ष कॉलेजों के साथ आता है।