सड़क हादसे में पिता की मौत, बेटा घायल

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। बिहारीगढ़ के दून हाईवे पर कस्बा बिहारीगढ़ में एक ट्रक की टक्कर में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

बाइक सवार अरविंद पुत्र हर ज्ञान अपने बेटे नवनीत के साथ सहारनपुर की ओर से अपने घर देहरादून अमन विहार कॉलोनी सहस्त्रधारा रोड जा रहे थे। जब वह बिहारीगढ़ पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी और फरार हो गया। हादसे में बाइक सवार अरविंद पुत्र हर ज्ञान की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा नवनीत गंभीर घायल हो गया। जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Comments