बराकघाटी तेली साहू समाज की बैठक आयोजित

मदन सिंघल, सिलचर। बाराक घाटी तेली साहू समाज की बैठक पकरिया बाबा मंदिर (फनाई) में आयोजित हुई, जिसमें बाराक घाटी के साथ त्रिपुरा के भी प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। बैठक का मुख्य उदेश्य रहा समाज मे शिक्षा का स्तर सुधारना, नशा मुक्त समाज बनना , सिलचर शहर में एक साहू भवन का निर्माण करना, समाज के बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराना। जो गरीब बच्चे जो नही पढ़ पाते है, उनको आगे की शिक्षा पर समाज के तरफ से योगदान करना था। 

बैठक में सिलचर से राज्यिक कार्यवाहक सभापति मनोज कुमार साह ने कहा कि हमारा पहला उद्देश्य है, समाज को नशा मुक्त बनना। उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षा का स्तर सुधारना, सिल्चर में एक साहू भवन का निर्माण करना हमारी पहली प्राथमिकता है। इरोगमारा से चंदन तेली, आलियांपुर से छोटेलाल साहू, नुतुन रामनगर से परीक्षित साहू, गोपी साहू, रोहन साहू,बरखोला से श्यामशुन्दर साहू, लालामुख से सूरज साहू, सिंगला से किरण कुमार तेली, सलगोई से रंजीत तेली, राम तेली, राधेश्याम साहू, संजू तेली, दया शंकर साहू, विद्यासागर तेली, रामदेव तेली, कनाई तेली, जयप्रकाश साहू, रामानंद साहू, बिजय साहू, अशोक साहू, मिलान साहू, कोमल साहू, रंजीत साहू, धर्मनगर से रामराज तेली सहित राजू साहू (हाफलौंग), राजू साहू (अनिपुर), दिलीप साहू, बिमल साहू रतनलाल साहू (फनाई), शंकर साहू, पाना लाल साहू, किशुन साहू, मधुसूधन साहू, हरिहर साहू, रूपनारायण तेली, जया रानी साहू, चीरागी  से बिद्या तेली, प्रमेशर तेली, रामाधार तेली, पाखिचेरा, कुलदीप तेली. मगुरा काशी प्रसाद तेली, निवा राजकुमार तेली, बीरबल तेली, आणिपुर से अभिषेक साहू, बाराक घाटी के सभी क्षेत्रों से सैंकड़ो लोग सभा मे उपस्थित हुए। 
सभा मे उपस्थित सभी लोगो ने आंगिरबोन्द निवासी समीरण साहू को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की, क्योंकि अभी वह अभिनय के क्षेत्र में काम कर रहे है। अगले वर्ष तक उनका भोजपुरी फ़िल्म आने वाली है, जो पूरे बाराक के लिए गर्व की बात है। सभा का संचालन सलगोई के रंजीत तेली ने किया। बैठक का आयोजन आंगिरबोन्द के समीरण साहू, चंदन तेली, अशोक साहू, मिलन साहू ने संयुक्त रूप से किया।
Comments