मदन सिंघल, सिलचर। श्री नृसिंह मंदिर श्याम भक्त मंडल द्वारा धर्मपरायण संतोष देवी अशोक कुमार बगङिया अगरतला के सौजन्य से शर्द पूर्णिमा के दिन अन्नपूर्णा सेवा के तहत श्याम भंडारा आयोजित किया गया। नृसिंह अखाड़ा प्रबंधन समिति के सचिव विकास सारदा मोहिनी देवी घनश्याम अग्रवाल सांवरमल काबरा राम गोपाल बजाज सहित कई भक्तों ने सेवा प्रदान की।
भंडारा संयोजक गिरजा शंकर अग्रवाल के नेतृत्व में ग्यारह सौ भक्तों को भोजन वितरित किया गया। श्री अग्रवाल ने बगङिया परिवार का आभार व्यक्त किया कि जब हम निवेदन करते हैं हर समय सहर्ष भंडारा करने के लिए तैयार हो जाते हैं। जनता से निवेदन किया कि अपने जन्म दिन शादी की साल गिरह एवं अन्य मांगलिक अवसरों पर भंडारा लगाए। छोटी राशि के भी अन्य खाद्यान्न मिष्ठान ठंडे पेय हम वितरित करने की व्यवस्था करेंगे। उल्लेखनीय है कि धर्मपरायण बबीता विष्णु अग्रवाल दंपति ने लगातार 14 महीने हर अमावस्या को भंडारा लगाया था।
Tags
miscellaneous