शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में एसडी एफएम 98.8 के संयोजन से आरजे हन्ट सीजन-5 का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने डांसिग, सिंगिंग, एक्टिंग व माॅडलिंग के लिए ऑडिशन दिया। आरजे तेजस, हर्षल, रिया, यष्शवी और श्रेया ने आरजे हन्ट सीजन-5 ऑडिशन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के हुनर को परखा। कार्यक्रम में संस्थान के सचिव अनुभव कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
संस्थान के डायरेक्टर एडमिन डाॅ.सिद्धार्थ ने बताया कि आरजे हन्ट सीजन-5 में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया। इस अवसर पर एसडी एफएम 98.8 के आरजे तेजस ने बताया कि एसडी एफएम 98.8 प्रति वर्ष डांसिग, सिंगिंग, एक्टिंग व माॅडलिंग के लिए ऑडिशन प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है, जिसमें शहर के प्रतिभाशाली युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि एसडी एफएम 98.8 ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं को नेशनल एवं इन्टरनेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करता है।
आरजे तेजस ने बताया कि रेडियो जाॅकी प्रोफेशनल व्यक्ति होते हैं, जो लोगो को लुभाने वाली अपनी आवाज से अनेको प्रोग्राम रेडियो के जरिये श्रोता तक पहुंचाते है। उन्होंने कहा कि लोगो से बातें करना और उनकी दिलचस्प बातें सुनना यदि आपको पसन्द है तो आप रेडियो जाॅकी बनकर अपना कैरियर बना सकते है।
डाॅ. सिद्धार्थ ने बताया कि एसडी एफएम 98.8 के आरजे हन्ट सीजन-5 में लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने ऑडिशन दिया। डांसिग में नेहा, दिव्यांशी, अभिषेक, वजाहत, लक्ष्य, अमन, रितिक एवं दिपा, सिंगिंग में प्रिया गुप्ता, वंशिका, आस्था, सागर, प्रज्ञा, उर्वशी एवं शुभ तथा एक्टिंग में आदित्य और रूपाली का सलेक्शन अगले रांउड मेगा फाइनल के लिए हुआ। मेगा फाइनल रांउड के पश्चात सेमीफाइनल तथा उसके पश्चात फाइनल रांउड होगा।