चिकित्सा शिविर 438 लोगों को नि:शुल्क दवाइयां वितरित की

शि.वा.ब्यूरो, नागल। भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में बसेड़ा में लगाए गए चिकित्सा शिविर में 438 लोगों का परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवाईयां वितरित की गई। शिविर में 130 मरीजों के खून की जांच भी की गई। शिविर का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ सुखपाल सिंह ने कहा कि मौसम में बदलाव के चलते फैल रही बीमारियों के समय लोगों को चिकित्सा सुविधा की आवश्यकता है। 

उन्होंने कहा कि चिकित्सा के माध्यम से लोगों की सेवा करना पुण्य का कार्य है। चिकित्सा के अभाव में बहुत से लोग अपनी छोटी-छोटी बीमारियों को भी बढा लेते हैं, यदि समय रहते छोटी बीमारियों का उपचार कर दिया जाए तो बीमारियां विकराल रूप धारण नहीं करती। कस्बे के प्रमुख चिकित्सक व मंडल संयोजक डॉ अनुज चौधरी ने कहा कि ग्रामीण अंचल में चिकित्सा सुविधाओं के अभाव के चलते लोग छोटी-छोटी बीमारियों का उपचार भी नहीं करा पाते। स्वास्थ्य विभाग के भरपूर प्रयासों के बाद भी लोग संचारी रोगों के प्रति जागरूक नहीं है। इस अवसर पर डॉ रिचा चौधरी, डॉ अनिल मीणा, गौरव, हिमांशु, डॉ मुकर्रम, एड. सत्येंद्र त्यागी आदि मौजूद रहे।

Comments