संघ प्रमुख मोहन भागवत 26 अक्टूबर को सहारनपुर में

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक डा. मोहन भागवत गुरूवार को यहां पहुंचेंगे और पंथ विहार में श्रीकृष्ण ज्ञान मंदिर के रजत जयंती समारोह में शामिल होंगे। मंदिर के आचार्य बाबा कारणजेकर ने बताया कि उनका नागपुर से गहरा संबंध है। मोहन भागवत 26 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे सहारनपुर पहुंचेंगे और मंदिर में पूजा करने के बाद वह सरसावा के लिए रवाना हो जाएंगे। जहां वह श्रीकृष्ण ज्ञान मंदिर का शिलान्यास करेंगे। संघ प्रमुख के कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 

बता दें कि मोहन भागवत को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है, इसलिए उनके सहारनपुर दौरे के दौरान कड़े सुरक्षा बंदोबस्त रहेंगे।

Comments