आंगनवाडी कार्यकत्री के रिक्त पदों का 100 बिन्दु रोस्टर के अनुसार आरक्षण निर्धारित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा  आंगनवाडी कार्यकत्री के पदों का 100 बिन्दु रोस्टर के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो (ईडब्ल्यूएस) हेतु आरक्षण निर्धारित किया गया है, जिसका जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया है तथा शेष 03 बाल विकास परियोजनाओं- जानसठ, पुरकाजी एवं शहर में उपलब्ध रोस्टर सूची के आधार पर आंगनवाडी कार्यकत्री के रिक्त पदों का आरक्षण निर्धारित किया गया है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जनपद में 100 बिन्दु रोस्टर के अनुसार आरक्षण का निर्धारण वर्तमान में रिक्त पदों तथा भविष्य में रिक्त होने वाले पदों पर लागू होगा। यदि सर्वसाधारण को उक्त के संबंध में कोई भी आपत्ति हो तो वह 04 से  08 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक अपनी आपत्ति लिखित रूप में जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में सीधे अथवा डाक द्वारा प्राप्त करा सकता है। उन्होंने बताया कि उक्त सूचना जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय, एवं जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के सूचना पट पर चस्पा की गयी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post