कवियों की चौपाल में सुषमा पारख सहायक निर्माता के पद से विभूषित

मदन सिंघल, सिलचर। सतमोला कवियों की चौपाल एवं सम्मलित कवियों के लिए दिन अविस्मरणीय बन गया।  देश भर से पधारे 65 से अधिक कवियों ने बेहद धैर्य के साथ प्रात: १० बजे से रात्रि १० बजे तक साधना टीवी पर अपना समय दिया और श्रेष्ठतम काव्यपाठ किया।  इस दौरान सभी कवियों ने काफी गपशप और  मौज मस्ती भी की। 

शूटिंग देश के सुविख्यात अभिनय की पाठशाला राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निदेशक प्रो. (डॉ) रमेश चंद्र गौड़ एवं सुप्रसिद्ध फिल्मकार अतुल गंगवार के सानिध्य में संपन्न हुई।  दोनों महानुभावों ने देश भर से पधारे कवियों को सम्मानित किया। सतमोला कंपनी के अध्यक्ष की और से सभी को उपहार प्रदान किये गए। सुप्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय कवयित्री मधुमोहिनी उपाध्याय एवं रश्मि बंसल, पल्ल्वी गर्ग, प्रबल प्रताप सिंह राणा, प्रशांत अवस्थी के संचालन में निम्नलिखित कवियों ने अपनी काव्य प्रस्तुति दी। 

हास्य कवि दीपक गुप्ता, गीतकार सृजन शीतल, कवि समोद सिंह कमांडो, कवियत्री सुषमा पारख (असम) ने काव्यपाठ किया। सुषमा पारख को सतमौला कवियों की चौपाल में नए सहायक निर्माता के पद से विभूषित किया गया ।

Comments