विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर लघु मियावाकी वन का अनावरण किया

शि.वा.ब्यूरो, आगरा विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर हॉर्टिकल्चर क्लब आगरा एवं उद्यान विभाग के सहयोग से पालीवाल पार्क में विकसित *लघु मियावाकी वन का शाम 5:00 बजे अनावरण किया गया। इस वन में 33 देसी प्रजातियों जैसे मेहंदी, मुराय, हिबिस्कस, करोंदा, लेगेस्ट्रोमिया, अनार, राडोलियंडर, सिकिलपुस, रुद्राक्ष, लालचंदन, सफ़ेदचंदन, अपारेजात, जारुल, केथ, कदम, पलाश, पराश, जंगलजलेबी, अमलताश, गुलमोहर, शहतूत, बेलपत्र, तमाल, सरस, सेमल , बर्ना, खेर, मुरिंगा, खिरनी, पीपल, महुगणी, और सीता अशोक एवं पारिजात आदि के 400 पौधे लगाए गए।

इस अवसर पर डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि हॉर्टिकल्चर क्लब ये आशा करता है कि उद्यान विभाग इन पौधों की रक्षा करता रहेगा और कुछ वर्षों में ही यह लघु वन शहर में हरे-भरे रूप में परिवर्तित हो जाएगा। यह पौधारोपण 10 मीटर से 35 मीटर के क्षेत्र में किया गया। इस प्रोजेक्ट को 16 अगस्त को शुरू किया गया था, जो 19 अगस्त को पूरा हो गया। करीब 40 दिन से हॉर्टिकल्चर क्लब इसकी नियमित देखरेख कर रहा था और आज क्लब ने उसे उद्यान विभाग को सौंप दिया।  
पौधारोपण कार्यक्रम में डीएफओ आदर्श कुमार, डीएफओ आरुषि मिश्रा, उद्यान विभाग के अधीक्षक रजनीश पांडे, डॉ. सुशील गुप्ता, लवली कथूरिया, डेजी गुजराल, रेनू भगत, आशु मित्तल एवं  हॉर्टिकल्चर क्लब के अन्य समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
Comments