एमएससी होम साइंस में श्री राम गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन, स्वाति अंजान ने किया काॅलेज टाॅप

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम गर्ल्स कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग के एम0एससी0 होम साइंस के तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने श्री राम गर्ल्स कॉलेज के परीक्षाफल में सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। एमएससी (होम साइंस) क्लोथिंग एण्ड़ टेक्सटाइल के तृतीय सेमेस्टर में स्वाति अंजान ने 82.04 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। नेहा देवी ने 82.02 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान और कोमल ने 81 प्रतिशत अंक से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज् के चेयरमैन डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ ने सभी सफल छात्राओं की प्रशंसा करते हुए उनके द्वारा की गयी कड़ी मेहनत की सराहना की। श्री राम कॉलेज के निदेशक डाँ अशोक कुमार एवं श्री राम कॉलेज की प्राचार्य डॉ0 प्रेरणा मित्तल, श्री राम गर्ल्स कॉलेज की डीन डॉ0 श्वेता राठी, प्रवक्ता रूबी पोसवाल, ईशा अरोरा, अलीना सिद्दीकी, पायल पुण्डीर, काजल मावी, आयशा गौर और सोफिया अन्सारी ने सभी छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना कीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post