भूदेव शर्मा की मदद को बच्चों ने भी बढाए हाथ

शि.वा.ब्यूरोनागल। गंभीर बीमारी से जूझ रहे गांव खजूरवाला निवासी भूदेव शर्मा की मदद को स्कूली बच्चों ने भी हाथ बढ़ाया है। बच्चों ने अपनी जेब खर्च को मिलने वाली धनराशि को इकट्ठा कर भूदेव शर्मा के परिजनों को सौंपा। नन्हे-मुन्नों द्वारा उठाए गए इस कदम की चहुं ओर सराहना हो रही है। भूदेव शर्मा की बीमारी का मामला काफी दिनों से सोशल मीडिया व समाचार पत्रों की सुर्खियों में हैं।

तेजस इंटरनेशनल स्कूल के आदित्य, एकमदीप, गुरजोत, वैष्णवी, वर्तिका, यशिका, युवराज, जिगर खरे व तेजस्वी आदि छात्र-छात्राएं भी क्षेत्रवासियों द्वारा भूदेव शर्मा की मदद को चलाई गई मुहिम से प्रभावित हुए बिना न रह सके तथा उन्होंने रोजाना घर से मिलने वाले जेब खर्च को इकट्ठा कर भूदेव शर्मा की मदद करने का संकल्प लिया। स्कूल डायरेक्टर हेमंत अरोड़ा ने बताया कि छात्र-छात्राएं करीब 10-15 दिनों से अपनी जेब खर्च को मिलने वाले पैसे को इकट्ठा कर रहे थे। 

आज छात्र-छात्राओं द्वारा एकत्रित की गई 55 सौ की धनराशि भूदेव शर्मा के परिजनों को सौंपते हुए उसके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई। बताते चलें कि खजूरवाला में अंकित शर्मा का एक वर्षीय पुत्र भूदेव शर्मा स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी टाइप वन नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित है, जिसके इलाज के लिए चिकित्सकों ने साढ़े सत्रह करोड रुपये का खर्च बताया है। राजनीतिक, सामाजिक तथा व्यापारिक संगठन लगातार सहयोग को आगे आ रहे हैं तथा जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी, प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री कुंवर बृजेश सिंह, रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम व पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने भी परिवार की मदद करते हुए लोगों से इस मुहिम में जुड़ने की अपील की है।

Comments