सिटीजन क्लब की बैठक में नगर में कीटनाशक दवा छिड़काव व फागिंग कराने की मांग

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। सिटीजन क्लब की बैठक में क्षेत्र में बढ रहे बुखार के प्रकोप पर चिंता व्यक्त करते हुए पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग से नगर में कीटनाशक दवा का छिड़काव व फागिंग कराने की मांग की गई। नेचलगढ स्थित संयोजक डॉ. अशोक चौधरी के निवास पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए क्लब के अध्यक्ष सेठ कुलदीप कुमार ने कहा कि नगर क्षेत्र में बुखार विकराल रूप लेता जा रहा है। प्रत्येक दूसरे घर में बुखार का मरीज देखने को मिल रहा है। संयोजक डा. अशोक चौधरी ने कहा कि बारिश के कारण खाली पड़े प्लाटों में जलभराव होने के कारण बीमारियां बढने का खतरा बढ गया है। 

बैठक में क्लब सदस्यों ने नगर में अभी तक पालिका की ओर से फागिंग व दवा छिड़काव न करने पर रोष व्यक्त किया गया। क्लब सदस्यों ने पालिकाध्यक्ष से अविलंब पूरे नगर में फागिंग व दवा छिड़काव कराने की मांग की है। बैठक में धर्मपाल महाजन, प्रदीप बंसल, डा. बी.के.शर्मा, अब्दुल  हादि खान, मौ. आकिल, डा. जे. पी.उपाध्याय, अनिल धीमान, डा. विजेंद्र गुप्ता, गुरजोत सिंह सेठी आदि मौजूद रहे।

Comments